167 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स

167  अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स

मूडीज की ओर से भारत की रेटिंग सुधारने के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 167 अंक मजबूत हो गया। एशियाई बाजार में सकारात्मक रुख के कारण भी बंबई शेयर बाजार में तेजी आई। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई 30 में पिछले चार सत्रों के दौरान 750 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। जो आज के शुरुआती कारोबार में 167 अंक अथवा 0.58 फीसदी और मजबूत होकर  28,875 पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी आज के शुरुआती कारोबार में 42 अंक अथवा 0.49 फीसदी बढ़कर  8 757 पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि मूडीज की ओर से भारत की रेटिंग सुधारने और कोषों एवं निवेशकों की ओर से धातु और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने से सेंसेक्स में तेजी आई है। 

Leave a comment