सेंसेक्स 28500 के पार , निफ्टी 8660 पर बंद

सेंसेक्स 28500 के पार , निफ्टी 8660 पर बंद

आखिरकार लंबी छुट्टी के बाद बाजार आज खुले और बाजार में स्मार्ट रिकवरी आई। शुरुआती कारोबार में तेजी दिखाने के बाद बाजार की चाल सुस्त हो गई। लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में फिर से जोरदार तेजी हावी हो गई। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए।

आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी का रुझान रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 119.4 अंक यानि 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ 10870 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 152.5 अंक यानि करीब 1.5 फीसदी बढ़कर 11299 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज रियल्टी और फार्मा शेयरों में जबरदस्त जोश देखने को मिला है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 6.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स करीब 5 फीसदी तक उछले हैं। इसके अलावा एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में भी खरीदारी नजर आई है। हालांकि मेटल और आईटी शेयर दबाव में दिखाई दिए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 244.3 अंक यानि 0.9 की बढ़त के साथ 28504.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 73.6 अंक यानि 0.9 फीसदी की मजबूती के साथ 8659.9 के स्तर पर बंद हुआ है।


आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, गेल, केर्न इंडिया, सिप्ला और ओएनजीसी सबसे ज्यादा 8.1-3.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि पीएनबी, विप्रो, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया और टाटा पावर जैसे दिग्गज शेयर 2.2-0.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में एचडीआईएल, डीसीएम श्रीराम, प्रिज्म सीमेंट, रेस्पोंसिव इंडस्ट्रीज और डीबी रियल्टी सबसे ज्यादा 24.2-10 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में किटेक्स गारमेंट, एसएमएल इसुजु, ग्रैविटा इंडिया, सुदर्शन केमिकल और जेंसार टेक सबसे ज्यादा 20-15.4 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।


  

Leave a comment