
अब आनलाइन दिया जाऐगा तमाम राशन यानी गेहू चावल चीनी यें हम नहीं बल्कि खुद कहना है खाद्य वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के लिए पीडीएस सिस्टम को ऑनलाइन किया जा रहा है,
ताकि कालाबाजारी पर नियंत्रण करते हुए आम उपभोक्ता को समय पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके. उन्होंने कहा कि देश में गेहूं , चीनी एवं चावल की कमी नहीं है. खाद्य सुरक्षा में सभी पात्र व्यक्तियों को समय पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे पासवान ने विभाग के अधिकारियों की बैठक में कहा कि आगामी छह माह में देश के सभी राज्यों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू किए जाने की व्यवस्था की जा रही है
ताकि गरीब उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा सके. मौजूदा समय ग्यारह राज्यों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू है जिसके तहत लाभान्वितों को लाभ मिल रहा है, उन्होंने कहा कि राजस्थान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 4 करोड़ 88 लाख लोगों को 2 रुपये प्रतिकिलो की दर से प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं उपलब्ध करवाया जा रहा है.
लेकिन यहां देखने वाली बात यें होगी कि पासवान जी अनी आनलाइन राशन देने की निति को कैसे अमलीजामा पहनाते है और कब तक लागू करते है
Leave a comment