अब रेलवे ब्रैंडिंग से कमाऐगा 9000 करोड़ रुपये

अब रेलवे ब्रैंडिंग से कमाऐगा 9000 करोड़ रुपये

भारतीय रेल ने कमाई का एक नया रास्ता इख्तयार कर लिया है जानकारी के अनुसार ट्रेनों, कोचों, स्टेशनों और यहां तक कि बेडिंग की ब्रैंडिंग की योजना को अंतिम रूप दे रही है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे रेलवे को इस पहल से 9,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

रेलवे बोर्ड मेंबर (ट्रैफिक) अजय शुक्ला की अगुवाई में बनी एक टास्क फोर्स इस मुद्दे पर 30 अप्रैल तक रिपोर्ट सौंपेगी। इसी के आधार पर व्यापक वाणिज्यिक प्रचार नीति और इसे लागू करने के तरीकों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

दरअसल, इंजिनियरिंग कंसल्टेंसी राइट्स (आरआईटएस) लिमिटेड के एक अध्ययन में यह बात सामने आई कि ब्रैंडिंग से रेलवे को 9,000 करोड़ रुपये जुटा सकता है। इसी अध्ययन के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभू ने टास्क फोर्स का गठन किया।

एक अधिकारी ने बताया, कॉर्पोरेट ब्रैंड्स को स्टेशनों और ट्रेनों के नाम के लिए बोली लगाए जाने की छूट दिए जाने के विचार से मंत्री जी सहमत हैं।\' अधिकारी ने कहा, \'इसलिए, आपके पास भी ईटी मुंबई-दिल्ली राजधानी हो सकती है।\'

 

Leave a comment