
बॉलीवुड की सेक्सी व हॉट अभिनेत्री अपनी शादी की तैयारियों में जुट गई। हम बात कर रहे बंगाली बाला बिपाशा बसु की । खबर यह है कि बॉलीवुड अभिनेत्री और बंगाली बाला बिपाशा बसु का कहना है कि वह अपनी शादी के दिन बंगाली दुल्हन जैसी दिखना चाहती हैं।
बिपाशा बसु इन दिनों हरमन बावेजा को डेट कर रही हैं लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी शादी के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। बिपाशा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं बंगाल की हूं और जब शादी करूंगी तो निश्चित रूप से एक परंपरागत बंगाली दुल्हन की तरह दिखना चाहूंगी। मैं बहुत साधारण तरीके से शादी करना चाहती हूं।
बिपाशा की हाल ही में हमशक्लस प्रदर्शित हुई है। बिपाशा की अब येचर थ्री डी 12 सितंबर को प्रदर्शित होने जा रही है। बिप्स के मुंह से अपनी शादी को लेकर ऎसी बातें इस बात का संकेत हैं कि अब वो अपनी शादी को लेकर योजनाएं बनाने में लग गई हैं।

Leave a comment