
नई दिल्ली :बैंकों से लेन-देन में टालमटोल करने वाले ग्राहकों को अलर्ट हो जाना चाहिए। अन्यथा मार्च के अंत में और अप्रैल की शुरुआत में आपको खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
28 मार्च से लेकर 5 अप्रैल के बीच नौ दिनों में छह दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में महीने के आखिर में आपको ट्रांजेक्शन और चेक क्लीयर करवाने समेत कई जरूरी काम कराने में दिक्कत पेश आ सकती है।
दरअसल, 28 मार्च को रामनवमी की छुट्टी है, 29 मार्च को रविवार है, 30 मार्च को बैंक खुलेगा। उसके बाद 31 मार्च को वित्त वर्ष का आखिरी दिन है और इस दिन बैंक ग्राहकों का ज्यादा सर्विस नहीं दे पाते। जबकि 01 अप्रैल को सालाना क्लोजिंग है, 02 अप्रैल को महावीर जयंती है, 03 अप्रैल को गुड फ्राइडे है, 04 अप्रैल को शनिवार होने की वजह से बैंक आधा दिन ही खुल पाएगा, 05 अप्रैल को रविवार है। लिहाजा बैंक ग्राहकों को इस दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a comment