
मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आगामी राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिये दो महिला खिलाड़ियों के अभ्यास और कोचिंग का खर्च उठाने का फैसला किया है. अमिताभ ने निशानेबाज अयोनिका पॉल और पूजा घाटकर के प्रायोजन का जिम्मा लिया है. ये दोनों राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की तैयारी कर रही हैं.
साल 2011 में कुछ भारतीय खिलाड़ियों द्वारा स्थापित हुए फाउंडेशन ऑफ स्पोर्ट्स एंड गेम्स के तहत शुरू हुए इस कार्यक्रम के अनुसार एथलीटों को उनके प्रदर्शन को देखते हुए प्रोत्साहन दिया जाता है. उन खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है जिनमें ओलंपिक में पदक जीतने की क्षमता हो. जिन दो एथलीटों को अमिताभ बच्चन द्वारा संरक्षण दिया गया है वह आने वाले राष्ट्रमंडल खेल विश्व चैंपियनशिप और 2014 के एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगी

Leave a comment