
हैदराबाद : एयर एशिया एयरलाइंस ने शनिवार को जेआरडी टाटा को समर्पित विमान की उड़ान सेवा शुरू की है। इस विमान में जेआरडी की तस्वीर बनाई गई है।
कंपनी ने इस तरह से भारतीय उपमहाद्वीप में नागरिक उड्डयन के प्रणेता रहे जेआरडी को अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी है।
जेआरडी तस्वीर वाले विमान को एयर एशिया ने द पायनियर नाम दिया है।गौरतलब है कि 15 अक्टूनबर 1932 को जेआरडी टाटा ने उपमहाद्वीप में टाटा एयरलाइंस की शुरुआत की थी। स्वततंत्रता के बाद इसका विलय एयर इंडिया में कर दिया गया था।

Leave a comment