बैचलर पार्टी देने वाले हैं वरुण धवन

बैचलर पार्टी देने वाले हैं वरुण धवन

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन बैचलर पार्टी देने जा रहे हैं क्योंकि 11 जुलाई को उनकी शादी होने वाली है. वरूण 20 जून को भव्य पैमाने पर पार्टी देंगे जिसमें डांस और मस्ती होगी.

वरूण शादी नहीं करने जा रहे हैं बल्कि ये सब उनकी आने वाली फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया के प्रमोशन का ही एक हिस्सा है. 11 जुलाई को फिल्म रिलीज होने वाली है और शादी के इर्दगिर्द इसकी थीम है.

ऐसे में फिल्म के निर्माताओं ने प्रचार के लिए अनोखी रणनीति सोचते हुए वरूण की बैचलर पार्टी का आयोजन किया है. इस फिल्म में वरूण के साथ आलिया भट्ट हैं जिनके साथ वरूण ने स्टुडेंट ऑफ द ईयर जैसी हिट फिल्म दी है. गौरतलब है कि वरुण आखिरी बार फिल्म मैं तेरा हीरो में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.

Leave a comment