शकीरा के फुटबॉल विश्व कप के ला ला ला, गाने का वीडियो

लॉस एंजेलिस : कोलंबिया की जानी-मानी गायिका शकीरा ने ब्राजील में होने वाले फुटबॉल विश्व कप के लिए तैयार किए गए विशेष गाने ला ला ला, का वीडियो लॉन्च कर दिया है। इस वीडियो में वह फुटबॉल के सितारों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।
ला ला ला, बोल के इस गाने में 37 वर्षीया गायिका के साथ कई प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी जैसे लियोनेल मेसी, एरिक आबीदल, नेमार, जेम्स रॉड्रीग्ज, सर्जियो अग्यूरो, रडामेल फाल्को और लंबे समय तक उनके पुरूष मित्र रहे गेरार्ड पीक भी नजर आ रहे हैं। इस जोड़ी का 16 महीने का बेटा मिलान भी इस वीडियो में फुटबॉल गेंद को मारता नजर आ रहा है।
Leave a comment