
मुंबई:फिल्म अलादीन, से अपने करीयर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड की अदाकारा जैकलीन फर्नांडीस हास्य फिल्म \'हाउसफुल\' के तीसरे संस्करण में नजर आ सकती हैं. गौरतलब है कि सीरीज की पहली फिल्म का निर्देशन साजिद खान ने किया था और फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अर्जुन रामपाल, दीपिका पादुकोण और लारा दत्ता मुख्य भूमिकाओं में थे.
हाउसफुल,के दूसरे संस्करण में अभिनेता अक्षय और रितेश के अलावा जॉन अब्राहम, असिन, जैकलीन फर्नांडिस, जरीन खान, शेजांन पदमसी और श्रेयस तलपड़े थे.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख एक बार फिर हाउसफुल सीरीज की इस फिल्म का हिस्सा होंगे और साथ में अभिषेक बच्चन भी होंगे. अभी तक फिल्म के लिए तीन कलाकारों का चयन हो चुका है और जैकलीन के साथ बातचीत जारी है. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Leave a comment