
मुंबई: बॉलीवुड की आइटम गर्ल और मॉडल मलाइका अरोड़ा खान अगले सप्ताह फ्लोरिडा की टांपा में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा) रॉक्स कार्यक्रम के दौरान रैंप वॉक करेंगी. वह अपने दोस्त और फैशन डिजाइनर विक्रम फडनिस के परिधानों की नुमाइश करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
उन्होंने एक बयान में कहा कि मैं इस साल आइफा रॉक्स में रैंप पर चलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. नजाकत परिधान संग्रह नारीत्व का जश्न मनाने के बारे में है. गहरे रंगों वाले सुरुचिपूर्ण भारतीय लिबास हमेशा पसंदीदा रहे हैं और एक सफल फैशन शो की गारंटी है. 24 अप्रैल को टांपा कांवेंशन सेंटर में होने वाले फैशन शो में शाम में शाहिद कपूर, फरहान अख्तर, अनिल कपूर और सैफ अली खान सरीखे बॉलीवुड अभिनेता शिरकत करेंगे.

Leave a comment