दर्द से बेचैन सुपरहीरो ऋतिक की ट्विटर पर गुहार

दर्द से बेचैन सुपरहीरो ऋतिक की ट्विटर पर गुहार

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरहीरो अभिनेता ऋतिक रोशन ने पिछले साल ही अपनी ब्रेन सर्जरी कराई थी. अब रितिक अपने पिंडलियों के दर्द से परेशान हैं और इसी दर्द को खत्म करने के लिए ऋतिक ट्विटर पर समाधान मांग रहे हैं.

अपने डांस के लिए मशहूर ऋतिक ने मंगलवार को ट्वीट किया, क्या किसी के पास पिंडलियों के दर्द को दूर करने का समाधान है? मेरी पूरी जिंदगी इससे लड़ रही है. शायद ट्विटर के पास जवाब है. मुझे बताइए?

हाल ही में ऋतिक ने ट्वीट किया, बैंग बैंग के लिए पूरी रात, 12 घंटे डांस करने का आनंद लिया. यह मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ गीतों में से एक है. मुझसे इतनी मेहनत कराने के लिए विशाल-शेखर, बॉस्को-सीजर और सिड आपका शुक्रिया.


Leave a comment