
मुंबई: लोकसभा चुनाव के बीच रिलीज हुई फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स को बच्चों के एक बड़े तबके ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. जिसका लक्ष्य बच्चों को जागरुक करना और उनका मनोरंजन करना था. फिल्म को डायरेक्टर नीतेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. अपने पहले ही हफ्ते में इस फिल्म ने 18.02 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिल्म समीक्षक तरुण आदर्श के मुताबिक फिल्म की परफॉर्मेंस आने वाले दिनों में अच्छी होगी.
ओपनिंग अच्छी ना होने के कारण फिल्म शुक्रवार को सिर्फ 4.07 करोड़ रुपए ही कमा सकी, पर शनिवार से फिल्म ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि रविवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दोगुना होते हुए 8.10 करोड़ पर पहुंच गया.

Leave a comment