पटाका गुड्डी, की मां जैसी हैं रेवती

पटाका गुड्डी, की मां जैसी हैं रेवती

मुंबई:बॉलीवुड की पटाका गुड्डी, की आगामी फिल्म 2 स्टेट्स, में मां बनी अभिनेत्री-फिल्म निर्देशक रेवती के साथ आलिया का मां-बेटी का रिश्ता है. जीं हां, ये हम नहीं खुद आलिया का कहना है. आलिया ने कहा, फिल्म के अंत में, मैंने रेवती के साथ मां-बेटी का रिश्ता बनाया. जिस तरह उन्होंने मेरा चेहरा छुआ, मैंने उनसे एक तरह का अपनापन महसूस किया. उनके साथ काम करने के दौरान मुझे एक अच्छा कलाकार बनने का भी अहसास हुआ..मुझे ऐसा लगा जैसे वह मेरी मां हैं. वह लाजवाब अभिनेत्री हैं.

गौरतलब है कि फिल्म 2 स्टेट्स, में आलिया की मां का किरदार रेवती ने निभाया है. फिल्म टू स्टेट्स, चेतन भगत की नॉवेल टू स्टेट्स, पर आधारित है और ये अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की आगामी रोमांटिक फिल्म है जो 18 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने जा रही है.

 

Leave a comment