
मुंबई:बॉलीवुड अदाकारा कंगना रणावत अपनी आने वाली नई फिल्म रिवॉल्वर रानी, की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में कंगना और उनके को-स्टार वीर दास के जबरदस्त Kiss, को लेकर मायानगरी में कानाफूसी हो रही है. एक सूत्र का कहना है कि फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान कंगना ने वीर दास को इस तरह Kiss किया कि उनके होठों से खून बहने लगा.
सूत्र के मुताबिक,एक सीन में कंगना को गिरफ्तार किया जाता है और जेल ले जाया जाता है. रास्ते में वह पुलिसवालों से कुछ मोहलत मांगती है और कहती है कि एक जरूरी काम निपटाना है. फिर वह वीर दास को एक कमरे में खींच लेती है और इतनी जोर से किस करती है कि उनके होंठ से खून निकलने लगा. आज तक किसी और ऐक्ट्रेस ने इतना आदमखोर किरदार नहीं निभाया है.\' यह फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होनी है.

Leave a comment