
मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के बीच चल रहे रिलेशनशिप की खबरें आए दिन मीडिया में आती रहती हैं. चर्चा है कि रणबीर कपूर अपना पाली हिल स्थित कृष्णा राज, घर को छोड़ सकते हैं. वे अपने लिए नए घर की तलाश में हैं.
सूत्रों के अनुसार रणबीर अपने लिए बड़ा अपार्टमेंट चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने कई बिल्डर्स व एजेंट से भी बात की है. वह ऐसा घर चाहते है जो बांद्रा और जूहू के बीच स्थित हो.
सूत्रों की माने तो ऋषि कपूर को कैटरीना का उनके घर आना पसंद नहीं था. इसे लेकर रणबीर और ऋषि कपूर में कई बार बहस भी हो चुकी है. यही वजह है कि वो अलग घर में शिफ्ट होने की तैयारी में हैं जहां उनके दोस्तों के आने-जाने से परिवारवालों को परेशानी ना हो.
गौरतलब है कि हाल ही में रणबीर कैटरीना की शादी को लेकर खबरें आई थी. कहा गया था कि यह जोड़ी अगले साल 2015 में शादी कर सकते हैं.

Leave a comment