
मुंबई:छोटे पर्दे का लोकप्रिय शो फिर से उसी चैनल पर आप देख सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं धारावाहिक \'क्योंकि सास भी कभी बहू थी\' की जिसे अब आप दुबारा से देख पाएंगे. सूत्रों ने बताया कि इस बार बा का किरदार स्मृति ईरानी निभाएंगी. सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ज्यादा कुछ नहीं कहा, सिर्फ हां में इस खबर की पुष्टि की है.
गौरतलब है कि ये सीरियल साल 2000 में 3 जुलाई को ऑन एयर हुआ था. लगातार आठ साल तक ये सीरियल टीवी रेटिंग के टॉप पर रहा. साल 2008 में शो को बंद कर दिया गया. इस शो में बा का किरदार सुधा शिवपुरी ने निभाया था. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि यह सीरियल कब से शुरू होगा.

Leave a comment