
नई दिल्ली: मशहूर लेखक, फिल्म निर्देशक और गीतकार गुलजार को
फिल्मों का सबसे बडा
पुरस्कार दादा साहब फाल्के अवार्ड, से नवाजा जाएगा। 79 वर्षीय गुलजार के नाम पर 20 पुरस्कारों के साथ सबसे ज्यादा फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड है। गुलजार को सबसे
ज्यादा सफलता गीतकार और डायलॉग राइटर के तौर पर मिली।
उन्होंने कई यादगार फिल्मों का निर्देशन भी किया है। निर्देशक की शुरूआत गुलजार ने 1971
में फिल्म मेरे अपने, से की थी। वैसे दादा साहब फाल्के अवार्ड की दौड में
फिल्म अभिनेता जीतेंद्र का नाम भी लिया जा रहा था।
हालांकि, सलमान खान के पिता सलीम खान ने जीतेंद्र का विरोध किया था और मनोज कुमार को यह पुरस्कार देने की मांग की थी।

Leave a comment