
मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण धक धक गर्ल रेखा और अक्षय कुमार को बॉलीवुड में सर्वश्रेष्ठ लिबास वाली हस्तियां मानती हैं। दीपिका ने हाल ही में वैन ह्यूजेन फैशन ब्रांड के साथ बतौर डिजानयर अपने करियर की शुरूआत की। इस दौरान ने एक क्लोथिंग लाइन लॉन्च की।
बतौर डिजानयर करियर की शुरूआत करने वाली दीपिका ने कहा, मुझे रेखा के कपड़े पहनने का अंदाज अच्छा लगता है। वह कपड़े वैसे ही पहनती हैं जैसा वह चाहती हैं।
वहीं पुरूषों में दीपिका ने अक्षय कुमार के लिबास को बेस्ट बताया। दीपिका ने कहा, अक्षय कपड़े पहनने में अपनी सहजता की वजह से वह अच्छे दिखते हैं। उनकी काया एथलीटों वाली है और इस वजह से वह जिस तरह कपड़े पहनते हैं। उनका प्रभाव बढ़ जाता है।
साथ ही कहा, मेरा ड्रेसिंग स्टाइल मेरी मां से प्रभावित है। वह मेरा स्टाइल आइकन रही है।

Leave a comment