
नई दिल्ली:आज बॉक्स ऑफिस में फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स रिलीज होने जा रही हैं. देखना यह है कि फिल्म सिनेमाघरों में कितना धमाल मचा पाती है. गौरतलब है कि यह 2008 में बनाई गई फिल्म भूतनाथ का सीक्वेल है.टी-सीरीज के बैनर तले बनी \'भूतनाथ रिटर्न्स\' का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है.
इस फिल्म में यो यो हनी सिंह ने पार्टी विद द भूतनाथ शीर्षक गीत गाया है.फिल्म में बोमन ईरानी और शाहरुख खान सपोर्टिंग रोल में हैं.

Leave a comment