मुझसे कोई शादी नहीं करेगा: कंगना

मुझसे कोई शादी नहीं करेगा: कंगना

मुंबई:फिल्म क्वीन के बाद कंगना सफलता की बुलंदियों पर पहुंच गई हैं. यह अभिनेत्री अब हर लड़के की ड्रीम गर्ल बन चुकी है. कंगना की आगामी फिल्म रिवॉल्वर रानी, में उनका किरदार बेहद बोल्ड है. बॉलीवुड की क्वीन, से अब कोई लड़का शादी नहीं करेगा. जी हां, यह हमारा नहीं कंगना रणावत का कहना है. फिल्म रिवॉल्वर रानी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंगना ने कहा फिल्म देखने के बाद मुझसे कोई लड़का शादी नहीं करेगा. मैं यह लिखकर दे सकती हूं

कंगना ने कहा कि क्वीन, के किरदार में लोगों ने मुझे अपनाया है. अब मैं उम्मीद करती हूं की फिल्म रिवॉल्वर रानी में भी मेरे किरदार को अपनाए.

साईं कबीर फिल्म रिवॉल्वर रानी से निर्दशन में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में कंगना रनौत के साथ पियूष मिश्रा, वीर दास और जाकिर हुसैन मुख्य भूमिका में हैं. पूरी फिल्म रिवॉल्वर रानी, कंगना पर ही है. फिल्म 25 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. फिल्म में संजीव श्रीवास्तव ने संगीत दिया है.

Leave a comment