9 मई को रिलीज होगी फिल्म,कोचादैयां

9 मई को रिलीज होगी फिल्म,कोचादैयां

नई दिल्ली:तमिल के सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली नई फिल्म कोचादैयां,9 मई को सिनेमाघरों में उतरेगी. रजनीकांत के मैनेजर ने बताया, फिल्म की रिलीज के लिए 9 मई का दिन तय हुआ है. फिल्म की रिलीज की तारीख में अब आगे कोई बदलाव नहीं होगा. 3डी ऐनीमेटेड कही जाने वाली इस फिल्म का निर्देशन सौंदर्या रजनीकांत अश्विन ने किया है. यह 125 करोड़ रुपए के बजट से बनी है.

फिल्म में दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, आर सरथ कुमार, नासिर, शोभना और आदि पिनीशेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में संगीत दो ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले संगीतकार एआर रहमान ने दिया है. फिल्म का निर्माण मीडिया वन ग्लोबल एंटरटेंमेंट और इरोज इंटरनेशनल ने मिलकर किया है.

Leave a comment