
मुंबई:अपनी कुछ ही फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि किसिंग सीन देने या बिकनी पहनने से कोई ऐतराज नहीं है लेकिन न्यूड होना ना बाबा ना. आलिया ने कहा कि आप कैसा बनना चाहते हैं, आप अपने करियर को कैसे आगे बढ़ाना चाहते हैं, इन सब को लेकर आपके कुछ विचार होते हैं और मैं कुछ भी गैरजरूरी नहीं करना चाहूंगी.
आलिया ने कहा,मैं नहीं सोचती कि किसी एक व्यक्ति की विचारधारा दूसरे के समान होगी. अगर यह स्क्रिप्ट के लिए जरूरी होगा तो मैं इसे जरूर करूंगी, लेकिन अगर यह अनावश्यक होगा तो मैं अपनी राय व्यक्त करूंगी. मैं ऐसे सीन नहीं करूंगी जिनमें न्यूड होना हो क्योंकि मैं सहज नहीं हूं. मैं सोचती हूं कि आपकी विचारधारा और आप किस तरह से खुद को लोगों के सामने पेश करना चाहते हैं, ये सब चीजें आपकी परवरिश पर निर्भर करती हैं.
Leave a comment