गोविंदा को महंगा पड़ा थप्पड़, पीडित पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

गोविंदा को महंगा पड़ा थप्पड़, पीडित पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

मुंबई:गोविंदा ने 2008 में अपनी फिल्म के सेट पर एक आदमी को थप्पड़ मार दिया था। संतोष रॉय नाम का ये शख्स अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

उल्लेखनीय है कि 2008 में संतोष रॉय एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आया था। तब एक फिल्म के सेट पर गोविंदा ने उसे थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना के 6 साल बाद संतोष कहना है कि उस घटना ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। अब उसने जब तक ये मामला तार्किक निष्कर्ष तक नहीं पहुंच जाता तब तक कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया है।

संतोष ने बताया कि मैं ये केस पिछले 6 सालों से लड़ रहा हूं और अब तक वकीलों की फीस पर 5 से 6 लाख रूपये खर्च कर चुका हूं। लेकिन मैं हार नहीं मानूंगा। संतोष ये केस लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया हैं। जिसके बाद गोविंदा के खिलाफ एक लीगल नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

खबरों के मुताबिक गोविंदा इस नोटिस से बहुत गुस्सा हैं। गोविंदा ने कहा कि जब बॉम्बे हाईकोर्ट ने उसका केस रद्द कर दिया था तब मैं केस कर सकता था, लेकिन मैंने ऎसा नहीं किया। अब वो कहीं पर भी रूकता नहीं दिख रहा हैं, इसलिए मुझे इस बारे में सोचना होगा।

आपको बता दें कि इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने संतोष के केस की सुनवाई करने से मना कर दिया था क्योंकि उसने घटना के एक साल बाद अपील की थी।

Leave a comment