गुत्थी के कमबैक का शो में स्वागत: कपिल शर्मा

गुत्थी के कमबैक का शो में स्वागत: कपिल शर्मा

मुंबई:छोटे पर्दे के अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो कॉमेडी नाइट् विद कपिल की सफलता से काफी खुश हैं. कपिल का कहना है कि अगर सुनील ग्रोवर मेरे शो में लौटना चाहते हैं तो मैं उनका जरूर स्वागत करूंगा. सुनील कपिल के शो में गुत्थी का किरदार निभा कर दर्शकों के दिल पर राज कर चुके हैं. उन्होंने बाद में इस शो को छोड़ दिया और अपना शो मेड इन इंडिया शुरू कर दिया, जिसमें वह चुटकी की भूमिका में दिख रहे हैं.

सुनील का शो मेड इन इंडिया इस साल जनवरी में स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होना शुरू हुआ, जबकि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल पिछले साल जून में कलर्स चैनल पर प्रसारित होना शुरू हुआ.

Leave a comment