
मुंबई। निर्देशक डेविड धवन के बेटे
नवोदित अभिनेता वरुण धवन की फ़िल्म मैं तेरा हीरो सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फ़िल्म का निर्देशन डेविड
धवन ने किया है। बालाजी मोशन पिक्चर के बैनर
तले बनी फ़िल्म वरुण की दूसरी फ़िल्म है। गोविंदा के साथ कई सुपरहिट कॉमेडी फ़िल्म देने वाले डेविड धवन ने
इस फ़िल्म से दर्शकों को पूरी तरह एंटरटेन
करने की कोशिश की है। रोमांस, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म मैं तेरा हीरो। इस फ़िल्म में वरुण की
एक्टिंग हो या उनका डायलॉग
डिलिवरी या फिर उनका एक्सप्रेशन वरुण अपने पापा के फेवरेट
हीरो गोविंदा को फॉलो करते दिखें हैं।
फ़िल्म की कहानी \"हीरो\" है सीनू (वरूण
धवन) की है। सीनू का ध्यान पढ़ाई के अलावा हर चीज में होता है। वो ज्यादातर समय इधर-उधर के बदमाशियों में लगा रहता है। उसकी हरकतों से तंग आकर उसके पिता (मनोज पाहवा) उसे कॉलेज
की पढ़ाई के लिए बेंगलूरू भेज देते है।
यहाँ भी आकर वो नहीं सुधरता कॉलेज में सीनू का ध्यान स्टडी में नहीं बल्कि लड़कियों पर है। यहां वह सुनयना
(इलियाना डी क्रुज) से मिलता है और एक ही नजर
में उसका दीवाना हो जाता है। वह
उससे दोस्ती करना चाहता है लेकिन उसे यह ध्यान नहीं कि शहर का गुस्सैल पुलिस इंस्पेक्टर अंगद (अरूणोदय सिंह)
सुनयना पर फिदा है। अंगद को सीनू के बारे में पता चलते ही उसे अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाता है और
उसे मरवाने के लिए गुंडे भेजता जो खुद
पिटकर आते है। लेकिन सीनू किससे कम है, वो कुछ ऐसा करता
है कि अंगद को पुलिस फ़ोर्स से निकाल दिया जाता है। अंगद जब खुद कुछ नहीं कर पता तब अंडरवर्ल्ड डॉन
विक्रांत (अनुपम खेर) से मिलता है। उधर, विक्रांत की बेटी आयशा (नरगिस फाखरी)
सीनू को चाहती है। वह किसी कीमत पर
सीनू को खोना नहीं चाहती। यहीं से शुरू होता है लव ट्रैंगल। आगे क्या होता है वो आपको थियटर में जाकर देखना
होगा सारी कहानी यहीं पता चल जायेगी फिर फ़िल्म देखने का क्या फायदा होगा।
फ़िल्म में वरुण धवन की एक्टिंग की बात करें तो
उनमे गोविंदा की झलक देखने को
मिलती है। लगता है कि फ़िल्म की कहानी गोविंदा को सेंटर में रख कर लिखी गयी है। फिर भी वरुण ने पूरी कोशिश की
है। कहीं कहीं डांस स्टेप और सीन रिपीट किये गये हैं। इलियाना और नरगिस जैसी खूबसूरत अभिनेत्रियों की अदाकारी भी अपनी जगह ठीक-ठाक ही है।
राजपाल यादव, सौरभ शुक्ला, मनोज
पाहवा, अरूणोदय ने किरदार निभाने का काम किया है। यही
कहा जा सकता है कि कहानी में
दम नहीं लेकिन वरुण की एक्टिंग और फ़िल्म का संगीत उस फ़िल्म की जान है।
Leave a comment