
नई दिल्ली: अभिनेत्री सनी लियोन की फिल्म रागिनी एमएमएस-2, ने तो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई ही है पर साथ ही उनके व्यक्तिगत जीवन में भी खुशियों की सौगात लाई है. फिल्म ने बॉलीवुड में सनी की लोकप्रियता तो बढ़ाई ही है साथ ही सनी के फैंस की तादाद में भी खास इजाफा हुआ है औक ये संख्या पहले से कई गुना बढ़ गई है.
अब जब सनी को लोगों का मिल रहा हो इतना प्यार तो सनी के प्यारे पति देव डेनियल वेबर कैसे पीछे रह सकते हैं.
फिल्म की सफलता से जुड़ी हर पार्टी में तो यह दोनों साथ नज़र आते है इतना ही नही दोनों अकेले-अकेले भी पार्टी करने में कोई कसर नहीं छोडी. खबर है कि सनी लियोन अपने पति डेनियल वेबर के साथ एक खास डेट पर गईं.
आपको बता दें कि फिल्म रागिनी एमएमएस-2 अब तक 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है साथ ही दर्शकों से इसे काफी अच्छे रिसपॉन्स मिल रहे हैं.

Leave a comment