इमरान खान और सोनाक्षी ने किया, रियो 2 ,का ट्रेलर लॉन्च

इमरान खान और सोनाक्षी ने किया, रियो 2 ,का ट्रेलर लॉन्च

मुंबई:अभिनेता इमरान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में हॉलीवुड एनिमेशन फिल्म रियो 2, का ट्रेलर लॉन्च किया हैं। इमरान और सोनाक्षी ने इस फिल्म के हिंदी संस्करण में अपनी आवाज दी हैं। इमरान ने फिल्म के मुख्य किरदार ब्लू को आवाज दी है। इमरान कहते हैं कि वह हमेशा से ऎसी किसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे और इस फिल्म में काम करके वह बेहद खुश हैं।

31 साल के इमरान ने बुधवार को फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके पर कहा कि मैं लंबे समय से ऎसा कुछ करना चाहता था। कई बार मुझे एनिमेशन फिल्मों के हिंदी संस्करण में आवाज देने का मौका भी मिला, लेकिन दुर्भाग्य अब तक मैं उनमें काम नहीं कर पाया था, क्योंकि हमेशा ही मैं दूसरे कामों में व्यस्त रहता था। उन्होंने कहा कि मुझे एनिमेशन फिल्में पसंद हैं और उनमें काम करने में जो मजा आता है, उसका क्या कहना। हास्य अभिनय करना मजेदार होता है। आखिरकार मैंने भी यह कर लिया। मैं खुश हूं कि रियो 2, मेरी पहली एनिमेशन फिल्म है।

ब्लू शहर में रहने वाला एक तोता है, जिसकी शादी जंगल में रहने वाली जेवेल (मादा तोता) से हो जाती है। ब्लू के शहरी रहन-सहन और तौर तरीके ने इमरान को इतना प्रभावित किया, कि उन्होंने ब्लू को आवाज देने के लिए हामी भर दी। इमरान ने कहा कि मैंने डबिंग शुरू होने से पहले यह फिल्म देखी। पूरी फिल्म के दौरान मुझे ब्लू अपने जैसा लग रहा था। उसकी मसखरी, बेतुके मजाक, भावशून्यता मुझे काफी अच्छी लगी।

रियो 2, के निर्देशक कार्लोस सल्दाना हैं और फिल्म के मूल संस्करण में ब्लू के किरदार को आवाज हॉलीवुड अभिनेता जेस्सी इसेनबर्ग ने दी है।

Leave a comment