नेता का अभिनय करना नहीं चाहती : किरण खेर

नेता का अभिनय करना नहीं चाहती : किरण खेर

मुंबई: अभिनेत्री एवं चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार किरण खेर अपनी सभ्रांत तथा कुलीन साड़ी एवं गहनों के लिए जानी जाती हैं. किरण ने उस सलाह को दरकिनार कर दिया है, जिसके अनुसार, उन्हें रैलियों के दौरान सादे परिधान पहनने चाहिए. उन्हें यह सुझाव एक अज्ञात शख्स ने दिया.

58 वर्षीया किरण ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, आज किसी ने मुझसे कहा कि रैलियों के दौरान आपको सादे कपड़े पहनने चाहिए. लेकिन मैं ऐसा कर नेता होने का अभिनय नहीं करना चाहती. मैं जो हूं, वही रहना चाहती हूं.

अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी किरण ने पिछले माह चंडीगढ़ में नामांकन पत्र दाखिल करते समय रोजाना की अपेक्षा बहुत हल्की साड़ी पहनी थी.

वह चंडीगढ़ के लोगों से जुड़ने के लिए ऑनलाइन मंच पर भी सक्रिय रहने का भरसक प्रयास कर रही हैं.

यहां तक कि वह ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से उन्हें अपनी सलाह देने का भी आग्रह कर चुकी हैं.

Leave a comment