यलो, का हिंदी संस्करण बनाएंगे सलमान

यलो, का हिंदी संस्करण बनाएंगे सलमान

मुंबई:बॉलीवुड के दबंग सलमान खान रितेश देशमुख के मराठी प्रोडक्शन की फिल्म यलो से खासे प्रभावित हैं और इसी वजह से इस फिल्म को हिंदी में बनाना चाहते हैं. सलमान ने यहां यलो, की स्क्रीनिंग के मौके पर संवाददाताओं को बताया कि हम रितेश से यह फिल्म हिंदी में बनाने को कह रहे हैं. सलमान ने ये भी कहा कि फिल्म के हिंदी संस्करण के लिए भी वो फिल्म के निर्देशक महेश लिमये और कलाकार गौरी गाडगिल को लेंगे.

गौरतलब है कि फिल्म यलो में उपेंद्र लिमए, ऐश्वर्य नारकर, उषा नाडकर्णी और मृणाल कुलकर्णी मुख्य भूमिका में हैं.

Leave a comment