
मुंबई:बंगाली फिल्मों की मशहूर अदाकार सुचित्रा सेन को मरणोपरांत फिल्मफेयर का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया है. ये पुरस्कार सुचित्रा की नातिन राइमा सेन और रिया सेन ने लिया. सुचित्रा सेन ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं. गौरतलब है कि सुचित्रा का निधन जनवरी 2014 को हुआ था.
देवदास, आंधी, सप्तपदी और \'दीप जौले जे\' जैसी फिल्मों में काम करने वाली विख्यात अभिनेत्री सुचित्रा सेन का इस साल जनवरी में 82 साल की उम्र में निधन हो गया था. विख्यात बंगाली अभिनेत्री माधबी मुखर्जी को भी बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया. हालांकि सुचित्रा सेन ने गिनी चुनी ही हिंदी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों में संजीव कुमार के साथ की गई फिल्म \'आंधी\' बेहद चर्चित रहीं. ये फिल्म तत्काली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित थी जेस लेकर काफी विवाद भी हुआ जेसके चलते फिल्म पर बैन भी लगा था.
पूर्वी भारत की सर्वश्रेष्ठ सिनेमाई प्रतिभाओं को एक पहचान देने के लिए इस साल से फिल्मफेयर ने बंगाली, ओड़िया और असमी भाषाओं की फिल्मों को सम्मानित करना शुरू किया है.

Leave a comment