
मुंबई: ओ तेरी,सलमान खान के बेहनोई अतुल अग्निहोत्री की फिल्म है. ये फिल्म भ्रष्टाचार पर बनी है. फिल्म की कहानी बहुत कुछ दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स में हुए घोटाले पर केन्द्रित है. यही नहीं इस फिल्म में मीडिया के कई पहलुओं को भी दिखाया गया है.
फिल्म: ओ तेरी
कास्ट: पुल्कित सम्राट, बिलाल अमरोही, सारा जेन डायस, सारा लोरेन, मंदिरा बेदी, अनुपम खेर और विजय राज
निर्देशक: उमेश बिष्ट
संगीत: जी जे सिंह
निर्मित: अतुल अग्निहोत्री और अल्वीरा अग्निहोत्री
उमेश बिष्ट द्वारा निर्देशित फिल्म ओ तेरी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सलमान खान ने अतुल अग्निहोत्री प्रोडक्शन की फिल्म को सिर्फ सोशल मीडिया में प्रमोट ही नहीं किया बल्कि फिल्म का टाइटल सॉन्ग भी किया है. इतना ही नहीं, सलमान ने ये अफवाह भी सुनी थी कि फिल्म का टाइटल सॉन्ग उनकी प्रेमिका रही लुलिया वेंचर करेंगी.
फिल्म के अधिकतर दृश्य नोएडा, एनसीआर के प्रतिष्ठित माइंडमिल कॉर्पोरेट टावर्स पर फिल्माए गए हैं. फिल्म में दोनों किरदार पत्रकार हैं जो इतने मूर्ख होते हैं कि आने वाली स्टोरीज़ को अपने हाथ से असानी से जाने देते हैं.
ओ तेरी (पुल्कित और बिलाल द्वारा निभाई पीपी और एड्स,) दो पत्रकारों की कहानी है. सारा जेन डायस पत्रकारों के बॉस के साथ साथ चैनल हैड भी हैं. वहीं, अनुपम खेर खेल समिति के अध्यक्ष हैं जो आगामी एशियाई खेलों की योजना बना रहे हैं.
इन दोनों को इनके बॉस से फटकार मिलती है कि तुम्हारे प्रोग्राम को कोई व्यूअरशिप नहीं मिल रही है. नौकरी बचानी है तो कुछ बड़ा लेकर आओ. रेप, मर्डर, डकैती या फिर स्कैम. नहीं तो अपना चेहरा कभी मत दिखाना. नौकरी खोने का डर मन में लिए दोनों किसी बड़े स्कैम को ढूंढने में लग जाते हैं. इसी बीच कॉमनवेल्थ खेलों के लिए बन रहे एक ब्रिज के टूटने के घोटाले को उजागर करने में दोनों लग जाते हैं. इस पूरे स्कैम में बड़े मंत्री से लेकर बिल्डर और चैनल के संचालक तक मिले हुए हैं. मंत्री की भूमिका में अनुपम खेर हैं जो कि सरकार में ताकतवर मंत्री हैं. इस स्कैम की जांच से शुरू होती है पी पी और एड्स की मुसीबतें. लंबी जद्दोजहद के बाद दोनों पत्रकार इस पूरे घोटाले का पर्दाफाश करते हैं.
ऐसा लगता है कि फिल्म में गाने जबरदस्ती ठूंस दिए गए हैं. सलमान जिस गाने में दिखे हैं गाना ठीक है चल पड़ा है लेकिन बात वहीं है सिर्फ एक गाने के लिए फिल्म क्यों देखी जाए. फिल्म में अनुपम खेर ज्यादा प्रभावशाली नहीं दिखे. पुलकित सम्राट और बिलाल सामन्य रहे. फिल्म एक बार देखी जा सकती है वो भी तब जब आपके पास कोई विकल्प न हो.
Leave a comment