मेरी प्रिय मित्र थीं नंदा: आशा पारेख

मेरी प्रिय मित्र थीं नंदा: आशा पारेख

मुंबई:मशहूर फिल्म अदाकारा आशा पारेख ने अपनी मित्र अभिनेत्री नंदा के निधन पर शोक जताया है. पारेख के लिए यह यकीन कर पाना मुश्किल है कि उनकी दोस्त और हमराज नंदा अब इस दुनिया में नहीं रहीं. वह कहती हैं कि नंदा के इस दुनिया से विदा लेने से एक रात पहले ही उन्होंने उनसे बात की थी. उन्हें यह बात बेहद चुभती है कि उन्हें अपनी दोस्त को अलविदा कहने का मौका तक नहीं मिला.

अदाकारा नंदा का मंगलवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. आशा ने बताया कि मैंने सोमवार रात उनसे बात की थी. हमने बहुत देर तक बात की थी. मंगलवार सुबह उनका निधन हो गया. उन्हें कोई दर्द, यहां तक कि कोई बेचैनी भी नहीं थी. जब आपको अलविदा कहने तक का मौका न मिले तो यह बात बेचैन करती है. आपको जीवन की क्षणभंगुरता की याद हो आती है. नंदा और आशा के बीच बहुत घनिष्ठ संबंध थे.

उन्होंने कहा कि नंदा ने अपने परिवार से प्यार किया. कुछ वर्ष पूर्व एक भाई की मौत ने उन्हें तोड़ दिया था. उनके दो और भाई थे और उन्हें उनके साथ समय बिताना पसंद था. आशा ने कहा कि मैंने न केवल अपनी सहेली बल्कि अपनी हमराज को भी खो दिया है.

Leave a comment