पहचान बनाने की कोशिश कर रही हूं : कंगना रानाउत

पहचान बनाने की कोशिश कर रही हूं : कंगना रानाउत

मुंबई: क्वीन की सफलता ने कंगना रानाउत को बड़ी लीग तक पहुंचा दिया है, लेकिन अपने आठ साल के फिल्मी करियर में कई अच्छी फिल्में देने वाली कंगना का कहना है कि वह सिर्फ अपनी खुद की पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं।

अपनी पहली फिल्म \'गैंगस्टर -ए लव स्टोरी\' से लेकर वो लम्हे, लाइफ इन का मेट्रो, फैशन, तनु वेड्स मनु तक 27 वर्षीया कंगना ने अपने कौशल को साबित किया है। लेकिन घरेलू बाजार में 50 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली विकास बहल निर्देशित \'क्वीन\' ने सोने पे सुहागा का काम किया है।

लेकिन कंगना का कहना है, मैं खुद की मेहनत से बनी हूं। आज तक मैंने जो कुछ भी पाया है, उसके लिए मैंने बहुत संघर्ष किया है।

फिल्म की सफलता के उपलक्ष्य में बुधवार को बहल द्वारा दी गई दावत के दौरान कंगना ने संवाददाताओं से कहा, बॉलीवुड की क्वीन ऐसा टैग है, जो हर महीने अलग-अलग अभिनेत्री को दिया जाता है, इसलिए मैं ऐसा कोई टैग नहीं चाहती।

Leave a comment