
मुंबई:बॉलीवुड की मशहूर आइटम गर्ल राखी सावंत मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ेंगी. गौरतलब है कि इस सीट पर कांग्रेस के गुरुदास कामत, शिव सेना के गजानन कीर्तिकर, आम आदमी पार्टी के मयंक गांधी और एमएनएस के महेश मांजरेकर चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले राखी सांवत ने कहा था कि वो बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं लेकिन अगर बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरेंगी.
राखी एक नई पार्टी की घोषणा एक-दो दिन में कर सकती हैं. राखी ने कहा कि उन्होंने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को समर्थन दिया और चाहती हैं कि वह प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वह फिल्मों में अभिनय करती रहेंगी, लेकिन सिर्फ सार्थक भूमिकाएं निभाएंगी और आइटम गीत नहीं करेंगी. वह \'आइटम गर्ल\' की उपाधि से उकसा गई हैं और बदलाव चाहती हैं.

Leave a comment