
मुंबई: बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री नंदा का आज मुंबई में उनके वर्सोवा के घर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है वो 75 साल की थीं। आज ही देर शाम मुबंई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। हम दोनों और इत्तेफाक जैसी फिल्मों से मशहूर हुइ नंदा ने 1956 में अपने चाचा वी शांताराम की फिल्म तूफान और दिया से अपना करियर शुरू किया था।
शशि कपूर के साथ उन्होंने 8 फिल्मों में काम किया था। नंदा ने कभी शादी नहीं की लेकिन उनकी सगाई फिल्म निर्माता मनमोहन देसाई से हुई थी। सगाई के बाद मनमोहन देसाई की अचानक मौत हो गई थी। उस गम ने नंदा को तोड़कर रख दिया और नंदा ने किसी और शादी नहीं की। नंदा की चाहत का पता इसी से लगता है कि मनमोहन देसाई की मौत के बाद नंदा जब भी कहीं नजर आईं वो सफेद कपड़ों में ही दिखीं।
रुपहले पर्दे पर अपने किरदार में जान फूंकने वाली नंदा की अदाकारी को देखकर भले ही लोगों को खुशी मिलती थी, लेकिन नंदा अपनी निजी जिंदगी में गम में डूबी हुई थीं अपने मंगेतर मनमोहन देसाई की मौत के बाद उन्होंने खुद को दुनिया से अलग कर लिया था। यहां तक कि पिछले कुछ सालों से वो लोगों के सामने आने से भी कतराती थीं।
Leave a comment