भूतनाथ रिटर्न्स में हनी सिंह के साथ अमिताभ की आफ्टर पार्टी !

भूतनाथ रिटर्न्स में हनी सिंह के साथ अमिताभ की आफ्टर पार्टी !

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म भूतनाथ रिटर्नस का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन उससे पहले फिल्म का एक गाना काफी लोकप्रिय हो गया है. इस गाने में अमिताभ बच्चन रैपर यो यो हनी सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. हनी सिंह ने ही यह गाना गाया है.

गान के वीडियो में अमिताभ और हनी सिंह पार्टी में डांस करते दिख रहे हैं. इस गाने की शूटिंग को लेकर बिग बी भी काफी उत्साहित थे. कुछ दिनों पहले बिग बी ने ट्वीट कर अपने फैन्स को इस गाने के बारे में बताया था. गाने के बोल कुछ इस तरह हैं,जब सारी दुनिया सो जाती है, आफ्टर पार्टी हो जाती है. आफ्टर पार्टी के भी आफ्टर जो चले ये वो पार्टी है.

नीतेश तिवारी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 11 अप्रैल को रुपहले पर्दे पर दस्तक दे रही है. ये फिल्म 2008 में आई फिल्म भूतनाथ की सिक्वल है. फिल्म भूतनाथ में एक बच्चे और एक भूत की दोस्ती को दिखाया गया था. फिल्म में शाहरुख खान और जूही चावला ने अभिनय किया था. 

Leave a comment