
मुंबई:बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों को अपना दिवाना बनाने वाली अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उन्होंने कई हिट फिल्मों को ठुकरा दिया था लेकिन उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है. उन्होंने ब्लैक, राम लीला, चेन्नई एक्सप्रेस,कल हो ना हो और फैशन जैसी कई फिल्में ठुकराई थी, लेकिन इस बात का उन्हें कोई मलाल नहीं है. करीना इस बात को लेकर गर्व महसूस करती हैं कि उनके द्वारा फिल्म ठुकराने से अन्य अभिनेत्रियों को फायदा मिला है.
करीना ने कहा कि मैं फिल्म की स्क्रिप्ट को ध्यान में रखकर फिल्मों का चयन करती हूं चाहे वह फिल्म छोटे बजट की भी क्यों न हो यदि मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आती है तो फिल्म में काम करने के लिए तुरंत हां कह देती हूं. मेरे लिए फिल्मकार छोटा या बड़ा नहीं होता है.

Leave a comment