टीवी शो करने से सनी लियोन को परहेज नहीं

टीवी शो करने से सनी लियोन को परहेज नहीं

मुंबई:अपने सेक्सी अंदाज के जरिए बॉलीवुड पर राज करने वाली अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि उन्हें टीवी शो में काम करने से कोई परहेज नहीं है. उन्होंने संवाददाताओं से एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि टेलीविजन धारावाहिक में काम करने के लिए कोई मेरे पास प्रस्ताव लेकर लाता है तो मैं उसे ठुकराउंगी नहीं. मैं इसमें जरूर काम करुंगी.

फिल्म रागिनी एमएमएस-2 में सनी लियोन का नाम सनी रखा गया है. इस फिल्म में उसके चरित्र को हॉरर, सेक्स और मनोरंजन के मिश्रण के रूप में दिखाया गया है. सनी ने बताया कि इस फिल्म में मैंने जो भूमिका निभाई है, वह जिंदगी में मैंने पहले कभी नहीं किया था. इसमें मेरा बहुत डरावना चरित्र है.

फिल्म में उनके द्वारा खराब पोज देने के बारे में सनी ने कहा, संवेदनशील पोज हर देश की फिल्मों में होते हैं. मैं बहुत मेहनत करने वाली महिला हूं और एक अच्छी पत्नी भी हूं. फिल्म रागिनी एमएमएस 2 का देश के कुछ शहरों में हो रहे विरोध पर उन्होंने कहा कि जिसे इस फिल्म को देखना है देखे और जिसे नहीं देखना है न देखे.

 

Leave a comment