
मुंबई। 1993 के मुंबई ब्लास्ट के आर्म्स एक्ट में दोषी बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की परोल की अवधि खत्म हो चुकी है। ऐसे में संजय दत्त को आज फिर से पुणे की यरवडा जेल में जाना होगा। तीन महीने के बाद आज फिर से संजय दत्त जेल जाने वाले हैं। गौरतलब है कि संजय दत्त पिछले 3 महीने से परोल पर जेल से बाहर थे। आर्म्स एक्ट के तहत सजा काट रहे संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता की बीमारी के आधार पर परोल मांगा था।
संजय दत्त पिछले साल 21 दिसंबर को परोल पर जेल से बाहर आ गए थे। 3 महीने जेल से बाहर गुजारने के बाद आखिरकार संजय को फिर सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा। संजय अपनी पत्नी की देखभाल के लिए जेल से बाहर थे। उनको बार-बार परोल मिलने का काफी विरोध भी किया जा रहा था।

Leave a comment