बिग बी भी हुए कंगना की एक्टिंग के कायल

बिग बी भी हुए कंगना की एक्टिंग के कायल

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी अब कंगना रनौत के अभिनय के कायल हो गये हैं और उन्होंने कंगना को फूलों का गुलदस्ता और एक चिट्ठी भेजी है। कंगना रनौत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म क्वीन में कंगना के अभिनय की चारो ओर काफी तारीफें हो रही हैं। अमिताभ बच्चन भी कंगना के अभिनय के दीवाने हो गये हैं।

कंगना ने कहा कि एक डिलेवरी बॉय एक दिन बड़ा सा गुलदस्ता लेकर आया और जब मैंने इसे खोला तो इसमें मिस्टर बच्चन के हाथ से लिखी हुई चिट्टी थी। मैं उसे देखकर खुशी से फूली नहीं समा रही थी। उस चिट्टी में मेरी तारीफ थी। उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत ने क्वीन में एक छोटे शहर की रहने वाली एक युवती रानी का किरदार निभाया है, जो अपने अस्तित्व को तलाशना चाहती है।

विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म क्वीन में कंगना रनौत के अलावा राजकुमार राव की अहम भूमिकाए हैं। इस फिल्म के लिये कंगना ने संवाद भी लिखे हैं।इस फिल्म में कंगना के अभिनय की आमिर खान, शाहरूख खान, रणबीर कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने तारीफ की है।

Leave a comment