बेबी डॉल लगाएंगी इरॉटिक फिल्मों पर लगाम

बेबी डॉल लगाएंगी इरॉटिक फिल्मों पर लगाम

मुंबई:बेबी डॉल सनी लियोन अब इरॉटिक फिल्मों पर थोड़ा लगाम लगाने वाली हैं क्योंकि खबर आ रही हैं कि रागिनी एमएमएस 2 उनकी आखिरी ऐसी फिल्म होगी. फिल्म 21 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है. असल में इस बारे में सेक्सी सनी का कहना है कि जिस तरह का रिस्पॉन्सरागिनी एमएमएस-2 के मेरे सेक्सी गानों और गरमागर्म दृश्यों को मिल रहा है, उसे देखकर मैं बेहद खुश हूं. हालांकि मुझे यह सब करना पसंद था लेकिन अब मैं अपने अंदर के कलाकार को ढूंढ़ना चाहती हूं. 

फिल्म की बात कि जाए तो फिल्म के निर्माताओं ने इसे डरावनी और सेक्सी फिल्म बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. सनी लियोन इन दिनों अपनी फिल्म रागिनी एमएमएस-2 के प्रमोशन के लिए खूब मेहनत कर रही हैं. यह फिल्म रागिनी एमएमएस का सीक्वल है. फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं और फिल्म बालाजी टेलीफिल्म के बैनर तले बनी है.

Leave a comment