
मुंबई:बॉलीवुड की रॉकस्टार गर्ल नरगिस फाखरी तो वरुण धवन के तारीफों के पुल बांधती नहीं थक रहीं. नरगिस ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म रॉकस्टार से की जिससे अच्छी सफलता भी मिली.
नरगिस फाखरी का कहना है कि वरुण धवन की जितनी तारीफ की जाये वह कम है. वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म रॉकस्टार में अपनी एक्टिंग का अच्छा प्रदर्शन करने के बाद फिल्म मैं तेरा हीरो में नजर आयेंगी. लेकिन यह उनकी तीसरी फिल्म है इससे पहले भी वह एक फिल्म कर चुंकी हैं. डेविड धवन निर्देशित और बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म \'मैं तेरा हीरो\' में वरुण, नरगिस फाखरी और इलियाना डीक्रूज हैं. फिल्म 4 अप्रैल को रिलीज होगी.
गौरतलब है कि नरगिस को अब धीरे-धीरे बॉलीवुड काफी पसंद आने लगा है और उम्मीद की जा रही है कि अब उन्हें अच्छी फिल्में मिलने लगेंगी.

Leave a comment