आमिर खान चुनाव आयोग के नए आइकॉन

आमिर खान चुनाव आयोग के नए आइकॉन

मुंबई:बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान को इंडस्ट्री का सबसे हटकर और अलग हीरो माना जाता है. यही वजह है कि उनका महत्व बॉलीवुड के अलावा दूसरे फील्डस में भी दिखाई देता है. आमिर खान को चुनाव आयोग के नैशनल आइकन के तौर पर चुना गया है. मार्च के अंत में आमिर खान इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया (ECI) के लिए एक विज्ञापन में काम करेंगे. इस विज्ञापन में आमिर वोटर्स से अपने वोटिंग अधिकारों का इस्तेमाल करने की अपील करते नजर आएंगे. 

सूत्रों के अनुसारइलेक्शन कमिशन ने आमिर के साथ क्रिकेटर विराट कोहली को भी नैशनल आइकन बनाने की प्लैनिंग कर रहा है. ये दोनों लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों को वोट डालने का संदेश देते नजर आएंगे.

आपको बता दें कि इससे आमिर और विराट, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, बॉक्सर एम.सी. मेरी कॉम,बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की नैशनल आइकन की लीग में शामिल हो जाएंगे. इससे पहले स्टेट इलेक्शन कमिशंस ने अपने-अपने स्तर पर तमाम आइकन बनाए हुए हैं, जिन्हें एंबेसडर भी कहा जाता है. लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है, जब 6 लोगों को वोटर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए नैशनल आइकन बनाया जाएगा. 

गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में 2 करोड़ नए वोटर वोट डालेंगे. ऐसे में, नैशनल आइकंस के ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी इस बात की होगी कि वे नए वोटर्स को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें.

 

Leave a comment