
लैक्मे फैशन वीक में बॉलीवुड की हसीनाओं के जलवे देखने को मिले. नरगिस फाखरी, दिया मिर्जा, करीना, करिश्मा को रैंप पर सेक्सी ड्रेस में देखकर दर्शक आह भरने पर मजबूर हो गए.
मुम्बई के लैक्मे फैशन वीक 2014 की समाप्ति पर करीना कपूर ने डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह के लिए रैंप वाक करके स्टेज पर अपने लुक से आग लगा दी. इस फैशन वीक का हिस्सा बनी करीना ने कहा कि हर साल लैक्मे की ब्रांड एम्बेसडर बनना मेरे लिए गर्व की बात है और लैक्मे ने मुझे स्टार होने के साथ एक मॉडल होने का एहसास दिलाया है.
इसी बीच पिग्गी चोप्स ने डिजाइनर नीता लूला के लिए रैंप वाक किया और साथ ही में नीता की प्रशंसा करते हुए कहा कि नीता ने फ़िल्मो में बहुत अविश्वसनीय करैक्टर्स किये है, जो भूले नहीं जा सकते. वहीं बिग बॉस विजेता गौहर खान ने भी अपनी अदाएं दिखाईं.

Leave a comment