
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को
होली बहुत पसंद है। उन्होंने कहा कि होली के सात पहले से ही तैयारिया कर लेते थे होली की, बचपन से ही सबसे पसंदीदा
त्योहार होली है। मैं अपने दोस्तों के साथ घर की बिल्डिंग में होली खेला करती थी। दीपिका इस समय अपनी आने
वाली फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में व्यस्त हैं।
दीपिका ने फिल्म के सेट पर ही होली खेलनी शूरू कर दी। दीपिका कहती हैं कि होली के दौरान सबसे ज्यादा मुझे अपने बालों की फिक्र होती है। बालों पर नारियल का तेल लगाकर रंगों और धूप से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। मैं बालों का जू़डा या चोटी बांध लेती हूं।

Leave a comment