मैं तेरा हीरो में वरूण-इलियाना का हॉट लिपलॉक

मैं तेरा हीरो में वरूण-इलियाना का हॉट लिपलॉक

आज कल म्यूजिक चैनलों पर गाने सारी रात बेशर्मी की नाइट, ने धूम मचा रखी है। फिल्म मैं तेरा हीरो, का यह गाना इलियाना डीक्रूज और वरूण धवन पर फिल्माया गया है। दोनों की कमेस्ट्री गाने में काफी अच्छी लग रही है। लेकिन अब दोनों की कमेस्ट्री को हॉट बनाने वाली खबर आयी है। कहा जा रहा है कि रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म फिल्म मैं तेरा हीरो में इलियाना और वरूण का एक हॉट लिपलॉक किस सीन है।

जिसे कि बेहद ही हॉट रूप में पर्दे पर दिखाया जायेगा। मैं तेरा हीरो, के लिए नरगिस ने की हिंदी में डबिंग मालूम हो कि वरूण धवन की पहली फिल्म करण जौहर की स्टूडेंड ऑफ द ईयर थी। जबकि उनकी दूसरी फिल्म के निर्देशक उनके पिता ही डेविड धवन हैं। वरुण इस फिल्म में दो नायिकाओं इलियाना और नरगिस फाकरी के साथ नजर आयेंगे।मैं तेरा हीरो फिल्म कीनिर्माता एकता कपूर हैं। फिल्म 4 अप्रैल को रिलीज होगी। गौरतलब है कि फिल्मकार डेविड धवन की आने वाली फिल्म मैं तेरा हीरो के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 20 लाख लोगों की प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं। फिल्म का पहला ट्रेलर 23 जनवरी को यूट्यूब पर जारी किया गया था।

 

 

Leave a comment