सैफ अली खान पर मारपीट के मामले में आरोप तय

सैफ अली खान पर मारपीट के मामले में आरोप तय

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर दो साल पहले मुंबई के कोलाबा स्थित ताज होटल में दक्षिण अफ्रीका के बिजनसमैन के साथ मार-पीट करने का आरोप तय हो गया है. 30 अप्रैल को मामले की पहली सुनवाई होगी. सैफ पर IPC की धारा 325 (जान-बूझ कर किसी को नुकासान पहुंचाना) और धारा 34 (संगठित रूप से एक ही मंशा के लिए काम करना ) के आधार पर आरोप तय किए गए हैं।

सैफ के साथ करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा खान, अमृता अरोड़ा और कुछ पुरुष मित्र होटल पहुंचे थे और उसी दौरान यह विवाद हुआ था. पुलिस के अनुसार जब इकबाल शर्मा ने अभिनेता एवं उनके मित्रों के बीच तेज-आवाज में हो रही बातचीत का विरोध किया, तो सैफ ने उन्हें धमकाया और बाद में सैफ ने शर्मा के नाक पर घूसा मारा, जिससे नाक की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया।

दक्षिण अफ्रीका के बिजनमैन इकबाल शर्मा पर साल 2012 में सैफ की होटल में डिनर करने के दौरान हाथा-पाई हुई थी. घटना के समय सैफ के साथ करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा खान और अमृता अरोड़ा भी थीं. पीड़ित इकबाल ने घटना की शिकायत कोलाबा पुलिस थाने में की थी. शिकायत के बाद पुलिस ने सैफ को उनके 2 और दोस्तों शकील और बिलाल अमरोही के साथ 22 फरवरी को गिरफ्तार किया था. बाद में तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। 

Leave a comment