
मुंबई : बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए लैक्मे फैशन वीक समर रिसोर्ट 2014 में रैंप वॉक किया. मल्होत्रा के शो के साथ फैशन वीक की शुरूआत हुई. सोनाक्षी ने काले रंग का एक लंबा कुर्ता पहना था जिसमें सफेद रंग की शानदार कढ़ाई की हुई थी.
मल्होत्रा ने कल रात अपने अ समर अफेयर कलेक्शन के साथ फैशन वीक की शुरूआत की. फैशन वीक आज से शुरू हो रहा है और 16 मार्च तक जारी रहेगा. मल्होत्रा ने अपने कुल 60 परिधानों का प्रदर्शन किया. उनके कलेक्शन में कुर्ता, स्कर्ट, स्लिम पैंट, साड़ी, चोली, लांग गाउन, महिलाओं की उंचे गले की शेरवानी, जैकेट, प्रिंटेड शेरवानी, शर्ट-कुर्ता आदि शामिल थे. अपने पसंदीदा गहरे नीले और भूरे रंगों के अलावा फैशन डिजाइनर ने अपने कलेक्शन में गुलाबी, सफेद, काले और मटमैले रंगों का भी इस्तेमाल किया था.

Leave a comment